February 12, 2025

पत्नी से झगड़े के बाद लगाई फांसी-

Spread the love

पत्नी से झगड़े के बाद लगाई फांसी_______

 

नगर कोतवाली के चौक इलाके में नाज सिनेमा के बगल जीएस पेंट की दुकान है। बुधवार को सुबह उसी दुकान के बरामदे की छत में लगे चुल्ले में रस्सी के फंदे से लटका हुआ एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसकी शिनाख्त कराई। पता चला कि उसका नाम मक्खन (35) है। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लकड़मंडी मोहल्ले में रहता था। मोहल्ले में उसकी शादी हुई है, दारू का लती था। दिन भर जो कमाई करता था, उसे दारू में उड़ा देता था। पत्नी मना करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था। मंगलवार की रात में भी वह पत्नी के साथ मारपीट किया था उसके बाद घर से चला गया था। वापस नहीं लौटा। सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह चौक में एक पेंट की दुकान पर काम करता था|

 

जवान बेटे की लाश देख कर बिलख रही मां का कहना था कि उसे क्या मालूम कि उसका बेटा मौत के रूप में अपना इलाज ढूंढेगा। मुट्ठीगंज पुलिस का कहना है कि आत्महत्या और हादसा दोनों ऐंगल पर जांच हो रही है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी|