ब्रेकिंग न्यूज़
पत्नी की विदाई के लिए चले लाठी-डंडे,
कानपुर में ससुराल पहुंचकर पति ने परिजनों पर किया हमला, 9 घायल
कानपुर में अपनी पत्नी को मायके से विदा कराने आए पति का ससुराल वालों से झगड़ा हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि दामाद ने हाथों में डंडा लेकर अपने ससुराल वालों पर हमला कर दिया। इतने में दूसरी तरफ से भी लोग आ गए। सरिया, हॉकी और डंडों से बीच सड़क मारपीट होने लगी। मारपीट में घायल 9 लोगों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फेथफुलगंज इलाके में रहने वाली मरियम की शादी चमनगंज में रहने वाले नौशाद से बीते साल हुई थी। शादी के 6 महीने बाद ही मरियम मायके आ गई थी। अप्रैल में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। जिसमें तय हुआ कि 30 अप्रैल को मरियम अपनी ससुराल जाएगी। जब 30 तारीख को मरियम नहीं आई तो एक मई को नौशाद अपने परिजनों के साथ ससुराल पहुंच गया।
नौशाद ने जब मरियम से साथ चलने को कहा तो उसने बीमारी की बात कहकर जाने से मना कर दिया। गुरुवार को नौशाद फिर अपने भाइयों के साथ अपनी ससुराल आया तो कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-