March 20, 2025

पतंग लूटने के चक्कर में मारपीट आठ घायल-

Spread the love

*पतंग लूटने के चक्कर में मारपीट*, *आठ घायल*

 

*लोहता*: स्थानीय क्षेत्र के भट्ठी गांव में रविवार की सायंकाल पतंग लूटने के चक्कर में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमे आठ लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल मुआयना कराने के बाद मुकदमा दर्ज करके सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार की सांयकाल पतंग लूटने के चक्कर में बच्चे आपस में लड गये। जिसको लेकर आपस में लाठी डंडा चलने लगा। जिसमें एक पक्ष लछिमन,मोनू, नाटे, गोविंद, सोनू, दुसरा पक्ष मोहन यादव, बबलू, डबलू, लालू घायल हो गये। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया की दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।