April 21, 2025

नौकरी दिलाने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज द्वारा धोखाधड़ी कर रूपया ऐठने के आरोप में 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर दिनांक 01.12.2022*

 

*नौकरी दिलाने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज द्वारा धोखाधड़ी कर रूपया ऐठने के आरोप में 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में मु0अ0सं0 524/22 धारा 420,467,468,471 भादवि को अभियुक्त 1. अम्बुज कुमार पुत्र सिद्धु प्रसाद निवासी लक्ष्मीपुर प्रथम थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर व 2. सुर्यप्रताप मल्ल पुत्र राम चन्द्रमल्ल निवासी ग्राम डिहा घाट पोस्ट जंगल कौडिया थाना चिलुआताल गोरखपुर गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तारी के अभियुक्त का विवरण-*

1. अम्बुज कुमार पुत्र सिद्धु प्रसाद निवासी लक्ष्मीपुर प्रथम थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर

2. सुर्यप्रताप मल्ल पुत्र श्री राम चन्द्रमल्ल निवासी ग्राम डिहा घाट पोस्ट जंगल कौडिया थाना चिलुआताल गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 524/22 धारा 420,467,468,471 भादवि

 

*गिरफ्तारी की टीम का विवरण-*

उ0नि0 महेश चौबे थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

का0 सौरभ पाल थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

का0 वीरेन्द्र सरोज थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर