नैनी पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी किया गया गिरफ्तारl FTR
नैनी प्रयागराज।प्रयागराज कमिश्नरेट थाना नैनी पुलिस द्वारा आज एक नफर वारन्टी गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया गया।पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा व एसीपी करछना के पर्वेक्षण प्रभारी निरीक्षक नैनी ब्रजेश सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने एक नफर वारण्टी बिन्देश्वरी पटेल पुत्र स्व0 स्वामी शरण निवासी ईसाई बस्ती चकलाल मोहम्मद थाना नैनी प्रयागराज उम्र लगभग 46 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0-48/10 धारा 279/338/304ए/427 भादवि0 चालानी थाना घूरपुर प्रयागराज न्यायालय जे0एम0-3 इलाहाबाद को ईसाई बस्ती चकलाल मोहम्मद से गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए वारन्टी के आगे की नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
उ0नि0 उपेन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी गंगोत्री नगर,सिपाही पंकज निषाद, का0 उमेश यादव थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागगराज शामिल रहे। FTR
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-