*प्रेस-नोट थाना खजनी जनपद गोरखपुर दिनांक 18.05.2022*
*नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा* “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल पर्यवेक्षण में इकरार अहमद प्रभारी निरीक्षक थाना खजनी जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 बबलू कुमार मय हमराह के मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त विजय प्रताप सिंह उर्फ सूरज सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गोरसैरा थाना खजनी जनपद गोरखपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 325/21 धारा 363, 366,504, 506, 120 बी, 376 आईपीसी धारा 3/4 पाक्सो एक्ट को बरवा रत्ती पट्टी थाना भीमपुरा जनपद बलिया से समय करीब 06.01 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
विजय प्रताप सिंह उर्फ सूरज सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गोरसैरा थाना खजनी जनपद गोरखपुर उम्र करीब 24 वर्ष
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 325/21 धारा 363, 366,504, 506, 120 बी, 376 आईपीसी धारा 3/4 पाक्सो एक्ट थाना खजनी गोरखपुर
*गिरफ्तारी करने वाले अधिकारी व कर्मचारीगण-*
1. उ0नि0 बबलू कुमार चौकी प्रभारी उनवल थाना खजनी
2. का0 ओमप्रकाश सिंह थाना खजनी गोरखपुर
3. का0 इम्तियाज अहमद थाना खजनी गोरखपुर
4. का0 रविन्द्र वर्मा थाना खजनी गोरखपुर
5. म0का0 एकता सिंह थाना खजनी गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-