*प्रेस-नोट थाना खजनी गोरखपुर दिनांक 22.05.2022*
*नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर व श्री अनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल पर्यवेक्षण में मैं प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद मय हमराह के थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 137/22 धारा 376डी भादवि व 5/6 पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त जय हिन्द पासवान पुत्र केशव प्रसाद नि0 बरवल माफी थाना खजनी गोरखपुर को बरडाड चौराहे से आगे बाघागाढ़ा के बीच दिनांक 21.05.2022 समय करीब 23.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*
जय हिन्द पासवान पुत्र केशव प्रसाद नि0 बरवल माफी थाना खजनी गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0- 137/22 धारा 376डी भादवि व 5/6 पास्को एक्ट
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय*
बरडाड चौराहे से आगे बाघागाढ़ा के बीच दिनांक 21.05.2022 समय करीब 23.10 बजे
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी व कर्मचारीगण-*
1. प्र0नि0 श्री इकरार अहमद थाना खजनी गोरखपुर
2. उ0नि0 शैलेन्द्र मिश्रा चौकी प्रभारी महुआडाबर थाना खजनी गोरखपुर
3. का0 रमाकान्त यादव थाना खजनी गोरखपुर
4. का0 गौतम जैसवार थाना खजनी गोरखपुर
5. का0 संतोष यादव थाना खजनी गोरखपुर
6. का0 हर्षवर्धन वर्मा थाना खजनी गोरखपुर
7. का0 आशीष यादव थाना खजनी गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-