October 14, 2024

नवागत थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने सम्भाला खजनी थाने का कार्यभार-

Spread the love

*नवागत थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने सम्भाला खजनी थाने का कार्यभार*

 

*नन्हे लाल यादव ब्यूरो रिपोर्टर एबीपीएस खबर*

 

खजनी गोरखपुर 24 नवम्बर।

खजनी थाने का कार्यभार नवागत थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बिधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।इसके पूर्व थानाध्यक्ष पद पर राजघाट तैनात थे ।श्री मिश्र 2012 बैच के दरोगा है ।मूल रूप से सिद्धार्थनगर जनपद के निवासी है ।इस जनपद में राजघाट झंगहा में थानाध्यक्ष के पद पर कार्य कर चूके है इसके पूर्व कुशीनगर जनपद में विभिन्न स्थानों पर थाना अध्यक्ष रह चुके हैं बुधवार को पद भार ग्रहण करने के बाद एक विशेष बार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन होगा ।पीड़ितों के लिए हमेशा दरवाजा खुला रहेगा । विधिसम्मत पूर्ण न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।क्षेत्र में अमन शांति बहाल रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।गुंडा अपराधियो के प्रति सख्त कार्यवाही की जाएगी ।