*प्रेस नोट थाना गोला जनपद गोरखपुर दिनांक 03.08.2022*
*धोखाधड़ी एवं जालसाजी करने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी गोला, प्रभारी निरीक्षक गोला के निकट पर्यवेक्षण मे उ0नि0 जयराम यादव मय हमराह के मु0अ0सं0 116/2021 धारा 419,420,467,468,471 भ0द0वि0 थाना गोला गोरखपुर मे वांछित चल रहे अभियुक्त संजीत कुमार पुत्र जगलाल निवासी ग्राम गाजेगड़हा थाना गोला जनपद गोरखपुर उम्र करीब 50 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर तहसील मोड़ तिराहा थाना क्षेत्र गोला के पास से दिनांक 03.08.2022 को समय करीब 10.25 बजे गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त-*
संजीत कुमार पुत्र जगलाल निवासी ग्राम गाजेगड़हा थाना गोला जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण –*
मु0अ0सं0 116/2021 धारा 419,420,467,468,471 भ0द0वि0 थाना गोला गोरखपुर
*गिरफ्तारी का समय व स्थान-*
दिनांक 03.08.2022 समय 10.25 बजे गिरफ्तारी का स्थान- तहसील मोड़ तिराहा थाना गोला जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी टीम-*
1. उ0नि0 जयराम यादव थाना गोला गोरखपुर
2 का0 वरूण पाण्डेय थाना गोला गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-