January 19, 2025

दो आटो ओवर टेक करते समय भिड़े, बाइक सवार सहित आधा दर्जन जख्मी-

Spread the love

दो आटो ओवर टेक करते समय भिड़े, बाइक सवार सहित आधा दर्जन जख्मी

 

खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नया पुरवा के समीप मुगल रोड पर ओवर टेक करते समय दो आटो टकराकर बाइक सवार को चपेट में ले लिया। जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाव भिजवा दिया। और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

खागा तहसील क्षेत्र में सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत शोहदमऊ गांव निवासी आशका बानो पत्नी रियाज अहमद ,रिजवान बानो पत्नी एजाज,सोनावरदेई मजरा कोडावर निवासी सोनी पुत्री बलवीर, सोनू पुत्र बलबीर सहित आधा दर्जन लोग घायल कौशांबी से प्रेम नगर की ओर से दो आटो आते समय प्रेम नगर के समीप नया पुरवा के पास पहुंचते ही आपस में ओवर टेक करते समय भिड़ंत होकर बाइक चालक को चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि दिनांक 27 जनवरी 2023 को शाम चार बजे ओवर टेक करते समय प्रेम नगर के नयापुरवा के समीप आटो टकराकर बाइक सवार को चपेट में लेकर पलट गये। जिसमें आटो के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। और एक ब्यक्ति को मामूली चोट आ गई।तथा आटो चालक मौके पर से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर घायलों को कब्जे में लेकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाव भिजवा दिया। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।वही ग्रामीणों ने बताया कि डाक्टरों के अनुसार तीन लोगों के कान व सिर में गम्भीर चोटें होने के कारण ब्लड नही रुक रहा था। इसीलिए रिफर कर दिया गया है।