दुमका :-(झारखंड)
===========
*दुमका के रितिका केडिया ने नवजात शिशु को रक्त देकर बचाई जान*
🔹️ दुमका के PJMCH अस्पताल में शनिवार को एक नवजात शिशु को रितिका केडिया ने रक्त देकर बचाई जान
🔹️ जानकारी के मुताबिक SNCU में पिछले सात दिनों से भर्ती नवजात शिशु को “Aपाॅजिटिव” रक्त की थी जरूरत
🔹️समाजसेवी सौरभ संथालिया को जानकारी मिलने पर दुमका के व्यवसायी अनिल केडिया से साधा संपर्क ।
🔹️ अनिल केडिया की कोलकाता में पढ़ाई कर रही 19 वर्षीया पुत्री फिलहाल दुमका आई हुई A पाॅजिटिव रितिका को जानकारी मिलते ही उसने सहर्ष नवजात के लिए रक्तदान कर उपलब्ध कराया रक्त ।
🔹️ समाजसेवी सौरभ ने कहा कि युवाओं में रक्तदान करने को लेकर बढ़ते उत्साह से समाज व जरूरतमंदों के लिए जीवनोपयोगी है । और इस सोच को लेकर और आगे बढ़ने की जरूरत है ।
सुशील झा
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-