*दुनिया में सबसे पहले समुद्र से निकला सिंहभूम, झारखंड का यह इलाका*
*अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया से 20 करोड़ साल पुराना, अमेरिका की 7 साल की खोज में हुआ साबित!!*
झारखंड की जमीन रहस्यों से भरी हुई है. भूवैज्ञानिकों यहां की जमीन पर किये गये शोध से नये खुलासे हो रहे हैं. हालिया शोध में यह खुलासा हुआ है कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सबसे पहले धरती समुद्र से निकली थी. कुछ दिन पहले एक शोध आया की अफ्रीका नहीं झारखण्ड के सिंहभूम में सबसे पहले समुद्र से निकली थी धरती. ताज़ा शोध में कहा गया है की करीब 3.2 अरब साल पहले धरती पहली बार समुद्र से बाहर निकली थी और जो इलाका सबसे पहले निकला था , वह झारखण्ड का सिंहभूम इलाका हो सकता है. इस ताज़ा शोध में उस व्यापक धारणा को चुनौती दी गई जिसमे जलप्रलय के बाद करीब 2.5 अरब साल पहले विभिन्न महाद्वीपों के समुद्र से निकलने के बारे में तमाम दावे किए गए थे.
More Stories
आज आसमान में ऐसा खगोलीय नजारा देखा जा रहा जिसमें सूरज के चारों ओर सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा बना हुआ-
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे-
देशभर में बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा-