*दुधवा पार्क ले जाए गए मिट्ठू हाथी की मौत*
रामनगर से दुधवा पार्क ले जाए गए हाथी की मौत मिट्ठू हाथी को वाराणसी पुलिस कमिश्नर के पहल पर 14 जून 2021 को दुधवा पार्क भेजा गया था। आपको बता दें रामनगर में डेढ़ वर्ष तक लोहे की बेड़ियो से बंधा हुआ था कड़ी धूप ठंड और भारी बरसात में भी इतने दिनों तक एक ही जगह पर खड़े उस बेजुबान की पीड़ा समझने वाला कोई ना था हाथी के मालिक कोर्ट का चक्कर लगाकर थक चुका था। बुधवार मिट्ठू दोपहर बीमार हुआ था रात में करीब 12:00 बजे अंतिम सांस ली।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-