October 5, 2024

दहेज हत्या के आरोप में वांछित 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर दिनांक 24.11.2022*

 

*दहेज हत्या के आरोप में वांछित 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष पीपीगंज के नेतृत्व मे थाना पीपीगंज की पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 420/2022 धारा 323,504,498ए,304बी,120बी भादवि व ¾ डी0पी0 एक्ट मे नामित वांछित अभि0गण 1- रामबरन पुत्र सिट्ठू निवासी रामूघाट थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर 2- सिट्ठू पुत्र सोलहू निवासी रामूघाट थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*

1- रामबरन पुत्र सिट्ठू निवासी रामूघाट थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर

2- सिट्ठू पुत्र सोलहू निवासी रामूघाट थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 420/2022 धारा 323,504,498ए,304बी,120बी भादवि व ¾ डी0पी0 एक्ट थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-*

1. उ0नि0 शमशीर अहमद थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर

2. का0 विकास यादव थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर

3. का0 धर्मेन्द्र यादव थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर