March 15, 2025

दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त व अवैध शराब से जुड़े कारोबारी को मेजा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार-

Spread the love

दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त व अवैध शराब से जुड़े कारोबारी को मेजा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

मेजा प्रयागराज।कोतवाली पुलिस द्वारा अलग अलग अपराध मुकदमे से जुड़े कुल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस के मुताबिक जिसमे एक अपराधी दहेज हत्या के मुकदमे का वांछित है वही दूसरा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त होने के आरोप से जुड़ा है।पुलिस दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार स्थान से थाना मेजा पर ले आयी जहाँ आगे की विधिक कार्यवाही को पूरा किया गया।पुलिस आयुक्त रमित शर्मा द्वारा अपराध का ग्राफ जीरो टॉलरेंस दृस्टिगत मुकदमे के वांछित तथा अवैध कारोबारियों से जुड़े अपराधियो को पकड़कर जेल भेजने हेतु दिए गये निर्देश के कड़ी में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सौरभ दीक्षित व सहायक पुलिस उपायुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक गौरव यादव द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त जय प्रकाश पुत्र रमा शंकर निवासी मिश्रपुर मेजा प्रयागराज को तहसील मेजा गेट से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।इसीक्रम प्रभारी निरीक्षक मेजा के कुशल नेतृत्व में आज सोमवार के दिन चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा अन्य हमराही सिपाही के साथ सुरक्षा गश्त दृस्टिगत क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। तभी मुखबीर की खास सूचना पर लखनपुर गाँव से 10 लीटर अवैध कच्चीशराब के साथ 45 वर्ष के एक ब्यक्ति गिरफ्तार किया।पूछताछ में शराब के साथ पकड़ा गया ब्यक्ति अपना नाम चिन्ता पुत्र धूरई व पता अमोरा थाना मेजा प्रयागराज बताया।जिसके बाद पुलिस ने बरामद शराब समेत आरोपी को थाने ले आयी उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की नियमानुसार कार्यवाही को पूरा किया।