*वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी*
*प्रेस विज्ञप्ति*
*दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना में परियोजना से प्रभावितों के मध्य दिनांक 30.07.2022 को लाटरी के माध्यम से आवंटन*
दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना से प्रभावितों के मध्य *दशाश्वमेध क्षेत्र विकास फाउण्डेशन, वाराणसी* के अन्तर्गत दुकानो के आवंटन हेतु आवेदन पत्रो के पंजीकरण की तिथि 13.06.2022 से 18.06.2022 तक निर्धारित थी, प्राप्त आवेदनों के क्रम में दिनांक 02.07.2022 को लाटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन की कार्यवाही की गई थी। अग्रेतर दिनांक 08.07.2022 को दशाश्वमेध क्षेत्र विकास फाउण्डेशन, वाराणसी द्वारा लाटरी के माध्यम से दुकानो के आवंटन हेतु दिनांक 25.07.2022 को विज्ञापित किया गया था।
अपरिहार्य कारणों से विज्ञापित तिथि को संशोधित करते हुए दशाश्वमेध क्षेत्र विकास फाउण्डेशन, वाराणसी के अन्तर्गत दुकानो के आवंटन हेतु एक अवसर देते हुए अवशेष दुकानों के आवंटन हेतु *पंजीकरण की तिथि 29.07.2022 तक निर्धारित* की गयी है। प्राप्त पंजीकरण आवेदनों के मध्य *दिनांक 30.07.2022 को अपरान्ह 12:00 बजे से प्राधिकरण सभागार प्रथम तल पर लाटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित* की जायेगी। ज्ञातत्व है कि आवंटन स्वीकृत अथवा अस्वीकृत का अधिकार दशाश्वमेध क्षेत्र विकास फाउण्डेशन में निहित होगा तथा अन्य शर्तें पंजीकरण विवरण पुस्तिका की मान्य होगी।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-