*वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी*
*प्रेस विज्ञप्ति*
*दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना में परियोजना से प्रभावितों के मध्य दिनांक 02.07.2022 को लाटरी के माध्यम से आवंटन*
दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना से प्रभावितों के मध्य दशाश्वमेध क्षेत्र विकास फाउण्डेशन, वाराणसी के अन्तर्गत दुकानो के आवंटन हेतु प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 27.04.2022 के द्वारा दिनांक 29.04.2022 से 05.05.2022 तक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे तथा जमा आवेदन पत्रो के पंजीकरण की तिथि 13.06.2022 से 18.06.2022 तक निर्धारित थी। पंजीकृत आवेदको के मध्य दिनांक 02 जुलाई, 2022 को 12:00 बजे से प्राधिकरण सभागार प्रथम तल पर लाटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की गयी।
उपरोक्त सम्पन्न लाटरी में *कुल 24 दुकान आवंटित की गयी जिनमें प्रथम लोअर बेसमेंट में 8 दुकानें, द्वितीय लोअर बेसमेंट में 1 दुकान तथा ऊपरी बेसमेंट में 15 दुकानें पंजीकृत आवेदकों के मध्य लाटरी के माध्यम से आवंटित* की गयी ।





More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ