November 11, 2025

दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना में परियोजना से प्रभावितों के मध्य लाटरी के माध्यम से आवंटन-

Spread the love

*वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी*

 

*प्रेस विज्ञप्ति*

 

*दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना में परियोजना से प्रभावितों के मध्य दिनांक 02.07.2022 को लाटरी के माध्यम से आवंटन*

 

दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना से प्रभावितों के मध्य दशाश्वमेध क्षेत्र विकास फाउण्डेशन, वाराणसी के अन्तर्गत दुकानो के आवंटन हेतु प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 27.04.2022 के द्वारा दिनांक 29.04.2022 से 05.05.2022 तक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे तथा जमा आवेदन पत्रो के पंजीकरण की तिथि 13.06.2022 से 18.06.2022 तक निर्धारित थी। पंजीकृत आवेदको के मध्य दिनांक 02 जुलाई, 2022 को 12:00 बजे से प्राधिकरण सभागार प्रथम तल पर लाटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की गयी।

 

उपरोक्त सम्पन्न लाटरी में *कुल 24 दुकान आवंटित की गयी जिनमें प्रथम लोअर बेसमेंट में 8 दुकानें, द्वितीय लोअर बेसमेंट में 1 दुकान तथा ऊपरी बेसमेंट में 15 दुकानें पंजीकृत आवेदकों के मध्य लाटरी के माध्यम से आवंटित* की गयी ।