November 8, 2025

दरोगा भर्ती परीक्षा में किया फर्जीवाड़ा, जेल में बंद आरोपी हो गया पास-

Spread the love

*UP Police Recruitment 2022: दरोगा भर्ती परीक्षा में किया फर्जीवाड़ा, जेल में बंद आरोपी हो गया पास, फूले अधिकारियों के हाथ-पांव—*

 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का एक अजब-गजब मामला सामने आया है. बोर्ड की तरफ से आयोजित दरोगा भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोपी जिस अर्जुन प्रसाद नाम के युवक को एसटीएफ ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था, बोर्ड ने उसे अपने रिजल्ट में पास कर दिया. मजे की बात यह है कि भर्ती परीक्षा की पूरी प्रक्रिया के दौरान अर्जुन प्रसाद जेल में बंद था. वह न ही लिखित परीक्षा में शामिल हुआ, न शैक्षिक दस्तावेज के सत्यापन के लिए गया और न ही शारीरिक परीक्षा में मेहनत की. इसके बावजूद वह हर परीक्षा में पास होता रहा. बोर्ड की लापरवाही की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अर्जुन का नाम पास अभ्यर्थियों की लिस्ट से हटाया गया.

 

*सॉल्वर गैंग से किया संपर्क*

अर्जुन प्रसाद बलिया का रहने वाला है. उसने अनुसूचित जाति कोटे से वर्ष 2021 में 9,534 दरोगा पदों की भर्ती के लिए आवेदन किया था. भर्ती की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कराई थी. दरोगा बनने के लिए अर्जुन प्रसाद ने सॉल्वर गैंग से संपर्क किया था. उसकी मुलाकात कानपुर के राहुल नाम के युवक से हुई जिसने अर्जुन को पास कराने की गारंटी ली. दोनों के बीच में 7 लाख रुपए में सौदा तय हुआ. राहुल ने बिहार के नालंदा निवासी सॉल्वर शिशुपाल को अर्जुन की जगह लिखित परीक्षा दिलाई. परीक्षा का सेंटर जानकीपुरम लखनऊ में था