March 19, 2025

दबिश के दौरान पुलिस टीम पर 25 हजार का इनमिया बदमाश ने किया हमला- अजय मिश्रा

Spread the love

ब्रेकिंग–प्रतापगढ़–

पुलिस और बदमाशो का आमना सामना।

दबिश के दौरान पुलिस टीम पर 25 हजार का इनमिया बदमाश ने किया हमला।

एक दर्जन से अधिक और गैंगेस्टर का आरोपी और 25 हजार का इनमिया बदमाश है गुलफाम।

बदमाश की ओर से फायरिंग होते हुए देख प्रतापगढ़ पुलिस की तरफ से करना पड़ा जवाबी फायरिंग।

शिवम गैस एजेंसी के कर्मी से लूट समेत कई संगीन मामले है दर्ज गुलफाम के ऊपर।

सीओ सिटी अभय पाण्डेय,अंतु एसओ,नगर कोतवाली और एसओजी टीम पर किया किया हमला।

गुलफाम के पास से 315 बोर का तमंचा एक जिन्दा कारतूस,खोखा और एक पल्सर बाइक बरामद।

नगर कोतवाली के भूलियापुर इलाके में हुई मुठभेड़।