January 21, 2025

थाना हण्डिया कोतवाली द्वारा शांति भंग की सम्भावना में 04 व्यक्तियों का किया गया चालान-

Spread the love

थाना हण्डिया कोतवाली द्वारा शांति भंग की सम्भावना में 04 व्यक्तियों का किया गया चालान।

हण्डिया।प्रयागराज।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन मे अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व शांति/ कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक कुमार अग्रवाल व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सतीश चन्द्र सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया सुधीर कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना हण्डिया धर्मेंद्र कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस द्वारा शांतिभंग के अन्देशा 04 व्यक्तियों 01,जय प्रकाश माली पुत्र स्व0 सत्य नारायण निवासी लोकमनपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज 02, कमलेश पुत्र शिव शंकर माली लोकमनपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज03,विजय कुमार माली पुत्र लालजीत माली निवासी लोकमनपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज 04, आशीष कुमार माली पुत्र विजय कुमार माली निवासी लोकमनपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर अंतर्गत धारा 151,107,116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।

FTR