*कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी*
*प्रेस नोट*
*दिनांक-30.01.2023*
*थाना सिंधोरा पुलिस ने इंजन चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद डीजल इंजन बरामद*
श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29.01.2023 को थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 18/2023 धारा 457,413 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त अभियुक्त पांचू यादव उर्फ अमित यादव तथा रितेश गुप्ता ग्राम महगांव के पोखरे से कुछ दूरी से गिरफ्तार कर कब्जे से उक्त मुकदमे से संबंधित एक अदद डीजल इंजन व सॉफ्टिंग पुल्ली बरामद किया गया । थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा उक्त मुकदमे में धारा 411,413 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त पांचू यादव उर्फ अमित यादव ने बताया कि – “हम लोग मिलकर यह इंजन व साफ्टिंग पुल्ली 02 दिन पहले रात्रि में दिनदासपुर गांव के पम्पिंग सेट के कमरे से ताला तोड़कर चोरी किये थे जिसे अपने साथी के गाड़ी टाटा इन्द्रा V10 लोडर से ले जाकर छिपाये थे। मौके से आज इसे कबाड़ी रितेश गुप्ता को बेच रहे थे” । अभियुक्त रितेश गुप्ता ने बताया कि – “मेरी कबाड़ी की दुकान है, इंजन चोरी का होने के कारण कम दाम में खरीदकर ऊँचे दाम में बेचता हूँ, आज इसे खरीदने के लिये आया था”।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. पांचू यादव उर्फ अमित यादव पुत्र लालजी यादव निवासी दीनदासपुर थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष
2.रितेश गुप्ता पुत्र बेचन गुप्ता निवासी मुनारी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 35 वर्ष
*बरामदगी-*
एक अदद डीजल इंजन व सॉफ्टिंग पुल्ली
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव, थाना सिन्धोरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 मोहम्मद सुहैल, थाना सिन्धोरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 ज्ञानेश्वरमणि त्रिपाठी, थाना सिन्धोरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 आनन्द सिहं , थाना सिन्धोरा कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 विशाल कुमार, थाना सिन्धोरा कमिश्नरेट वाराणसी।
*सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस उपायुक्त*
*गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-