आगरा ब्रेकिंग —
थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत सराय ख्वाजा रेलवे पुल पर आए दिन लगता है भीषण जाम बावजूद इसके पुलिसकर्मी इस ओर नहीं देते ध्यान ।।
सराय ख्वाजा रेलवे पुल पर जाम की सबसे बड़ी वजह बिरयानी और मीट शॉप ।। मीट शॉप और बिरयानी की टेल संचालित होने से यहां पर लगता है प्रतिदिन जाम ।। नियमित रूप से आने जाने वालों को होती है परेशानी इसके साथ ही फैलता है प्रदूषण ।।
बताते चलें कि रेलवे पुल के दोनों साइड में नॉनवेज की कई दुकानें हैं जिसके चलते यह जाम आए दिन लगता है बावजूद इसके चंद कदमों की दूरी पर सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी इस ओर नहीं देते हैं ध्यान ।।
मीट और बिरयानी शॉप के चलते वहां पर स्थित मजार में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।।
रेलवे पुल के पास भीषण जाम होता है बावजूद इसके दबंग पूरी दबंगई के साथ में क्या बोलते उसको बिरयानी की ठेल को लगाते हैं ।। श्रद्धालुओं को जिसके चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।। मजार पर आने वाले कई श्रद्धालुओं से भी पहले हो चुकी है झड़प ।।
बिरयानी बेचने के नशे में भुला बैठे इंसानियत ।।
धर्मस्थल के सामने दबंगई से लगाया जाता है बिरयानी का ठेला।
वीआईपी रोड पर बिरयानी खाने वाले लोगों के वाहनों से लगता है जाम।
कुछ दिन पहले ही बिरयानी को लेकर हुआ था झड़गा।
गुरुवार को धर्मस्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को होती है दिक्कत।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-