December 3, 2024

थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

शंकरगढ।प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज आकाश कुलहरि के निर्देश व पुलिस उपायुक्त यमुनानगर दीपक भूकर व सहायक पुलिस आयुक्त बारा सन्तलाल सरोज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शंकरगढ मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.02.2023 को थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा एस0टी0 नं0 322/19 अ0सं0 185/18 धारा 363/366 भादंवि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र सुग्रीव निवासी वार्ड नं. 01 कस्बा शंकरगढ थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

सुशील कुमार पुत्र सुग्रीव निवासी वार्ड नं. 01 कस्बा शंकरगढ थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज

*सम्बन्धित अभियोग-*

एस0टी0 नं0 322/19 अ0सं0 185/18 धारा 363/366 भादंवि0 थाना शंकरगढ़ प्रयागराज

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1.उ0नि0 ऋतुराज सिंह थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज

2.कां0 बलिराम सिंह थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागरl