*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण* *दिनांक-19.07.2022*
*प्रेस नोट*
*थाना लोहता पुलिस ने हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण शहजादे व ताहिर को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू बरामद* ।
दिनांक 18.07.2022 को थाना लोहता पर वादी गुलाम साबिर निवासी महमूदपुर थाना लोहता वाराणसी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 17.07.2022 को सांयकाल 06.00 बजे मेरे पुत्र परवेज आलम को शहजादे पुत्र हकीम व ताहिर पुत्र स्व0 मुस्तफा उर्फ बाबूलाल बुलाकर रेलवे ट्रैक चंदापुर के पास गला काट कर हत्या कर दिये और शव को रेलवे पटरी पर रखकर आत्म हत्या दिखाने का प्रयास किये है । वादी उपरोक्त के तहरीर पर थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0214/2022 धारा 302/201भा0द0वि0 बनाम शहजादे व ताहिर पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा मामले के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस को टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में आज दिनाँक 19.07.2022 को थाना लोहता पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर धन्नीपुर तिराहे के पास से हत्या के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 0214/2022 धारा 302/201 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्तगण शहजादे पुत्र हकीम निवासी महमूदपुर थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष व ताहिर पुत्र स्व0 मुस्तफा उर्फ बाबूलाल निवासी महमूदपुर थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से 1700/- रुपये नगद, एक अदद आधार कार्ड व एक अदद मोबाइल फोन टेक्नो कम्पनी का का बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त शहजादे की निशांदेही पर रेलवे पटरी ग्राम भिटारी के पास झाड़ी में से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू व मृतक का ब्लू टूथ बरामद किया गया।
*पूछताछ का विवरण*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त शहजादे ने बताया कि मैं अपने गाँव की एक लड़की से बातचीत करता था तो परवेज को बुरा लगता था और मेरी शिकायत उसके घरवालो से करता रहता था तो मुझे गुस्सा आया तो मै अपने चाचा के लड़के ताहिर से बताया कि परवेज की वजह से मेरी बहुत बेइज्जती होती है, उसे क्यो न रास्ते से हटा दिया जाये। दिनांक 17.07.2022 को समय लगभग 06.00 बजे चंदापुर रेलवे ट्रैक के पास मै व ताहिर मिलकर योजना के तहत परवेज को बुलाकर चाकू से गोद कर हत्या कर दिये थे और परवेज के शव को रेलवे पटरी पर लेटा कर चले गये थे, जिससे लोग ट्रेन हादसा समझे । जब परवेज मर गया तो उसके जेब में रखा हुआ 2000/- रुपये, मोबाइल, आधारकार्ड व उसका ब्लू टूथ हम लोग लेकर भाग गये थे ।
*गिऱफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1.शहजादे पुत्र हकीम निवासी महमूदपुर थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष
2.ताहिर पुत्र स्व0 मुस्तफा उर्फ बाबूलाल निवासी महमूदपुर थाना लोहता वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*-
1. एक अदद ब्लू टूथ ।
2. एक मोबाइल सेट टेक्नो कम्पनी ।
3. 1700 रूपये नगद ।
4. एक अदद आला कत्ल चाकू ।
5.एक अदद आधार कार्ड
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*-
थानाध्यक्ष राजेश सिंह, उ0नि0 अश्वनी कुमार मिश्र, उ0नि0 सुशील कुमार पाण्डेय, उ0नि0प्र0 सन्दीप कुमार सिंह, हे0कां0 विनय कुमार यादव, हे0कां0 शिवाजी सिंह, हे0का0 दीपक सिंह, कां0 अजीत कुमार थाना लोहता वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-