January 18, 2025

थाना लोहता पुलिस ने थाना रोहनियाँ के गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें वांछित अभियुक्त मो0 आफाक को किया गिरफ्तार-

Spread the love

*थाना लोहता पुलिस ने थाना रोहनियाँ के गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें वांछित अभियुक्त मो0 आफाक को किया गिरफ्तार*

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.05.2022 को थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग एवं जुर्म जरायम में मामूर के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना रोहनियाँ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0151/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 आफाक पुत्र मो0 अफसार निवासी भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी उम्र 41 वर्ष को मुढैला तिराहा थाना लोहता के पास से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1. मो0 आफाक पुत्र मो0 अफसार निवासी भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी उम्र 41 वर्ष ।

*पूछताछ विवरण*

अभियुक्त मो0 आफाक पुत्र मो0 अफसार निवासी भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी उम्र 41 वर्ष से पूछताछ किया गया तो बताया कि मैं थाना रोहनिया थाने में गोवंश तस्करी के अपराध में अभियुक्त असरफ पुत्र स्व0 रहमत अली निवासी भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी के साथ पकड़ा गया था। दिनांक 19.5.2022 को मेरे घर कौशाम्बी थाना लोहता से पुलिस गयी थी तब मुझे जानकारी हुई की मेरे तथा असरफ के खिलाफ थाना रोहनिया वाराणसी से गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई है । इस मुकदमे के बारे में मै वाराणसी कचहरी और रोहनिया थाने में पता करने आया था ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*–

थानाध्यक्ष राजेश सिंह, उ0नि0 राकेश चौहान, उ0नि0 विकल शाण्डिल्य, उ0नि0 मनीष कुमार, हे0का0 दीपक सिंह, हे0का0 प्रशान्त सिंह, का0 धीरज कुमार थाना लोहता, वाराणसी ग्रामीण।