*थाना मेजा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार व बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद*
मेजा।प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर दीपक भूकर के निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा व थाना मेजा पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.02.2023 को 02 शातिर वाहन चोर ओम प्रकाश पटेल पुत्र हरीलाल पटेल निवासी मिश्रपुर थाना मेजा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया व बाल अपचारी को मदरा घाट से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल UP 70 DR 1452 पल्सर व UP63 AB 2557 पैशन प्रो बरामद की गयी। उक्त वाहन चोरी के सम्बन्ध में पूर्व में मु0अ0सं0 283/2022 धारा 379/411/419/420 भादंवि0 व 53/2023 धारा 379/411 भादंवि0 पंजीकृत कराये गये थे।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. ओम प्रकाश पटेल पुत्र हरीलाल पटेल निवासी मिश्रपुर थाना मेजा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष
2. बाल अपचारी, उम्र करीब 15 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-*
ओम प्रकाश पटेल पुत्र हरीलाल पटेल-
1.मु0अ0स0 283/2022 धारा 379/411/419/420 भादंवि0
2.मु0अ0सं0 53/2023 धारा 379/411 भादंवि0
बाल अपचारी-
1.मु0अ0सं0 283/2022 धारा 379/411/419/420 भादंवि0
2.मु0अ0सं0 678/2022 धारा 392/411 भादंवि0
3.मु0अ0सं0 53/2023 धारा 379/411 भादंवि0
*बरामदगी-*
चोरी की दो मोटरसाइकिल
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 प्रदीप कुमार अस्थाना चौकी प्रभारी जेवनिया
2.उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय
3. का0 अमरनाथ।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-