थाना माण्डा पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या का 01 नफर आरोपी किया गया गिरफ्तार।
माण्डा/भारतगंज।प्रयागराज।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा अपराध नियंत्रण एवम अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सौरभ दीक्षित के निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना माण्डा अरविन्द कुमार गौतम के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी भारतगंज दुर्गेश सिंह व उपनिरीक्षक भारतगंज रामायण सिंह द्वारा आज दिनांक 21,12,2022 को मु0अपराध स0 342/022 धारा323,504,304 भादवि में नामजद वांछित अभियुक्त बबून्दर उर्फ नीरज विश्वकर्मा पुत्र कल्लन विश्वकर्मा निवासी पुरामुरली भारतगंज प्रयागराज को मुखवीर की सूचना पर माण्डारोड तिराहे से गिरफ्तार किया गया।और उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-