December 3, 2024

थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा इनामिया गैंगेस्टर एक्ट का वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*—प्रेस नोट—*

*जनपद मीरजापुर ।*

*दिनांकः 22.05.2022*

*थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा इनामिया गैंगेस्टर एक्ट का वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*

 

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन मे अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.05.2022 थाना मड़िहान पुलिस द्वारा रू0 25,000/- का इनामिया गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय द्वारा की जा रही थी । पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अंसार अहमद उर्फ बबुनी पुत्र सत्तार अहमद निवासी बरगढ थाना बरगढ जनपद चित्रकुट पर रू0- 25,000/- का ईनाम घोषित किया गया था । दिनांक 21.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय मय हमराह द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त अंसार अहमद उर्फ बबुनी पुत्र सत्तार अहमद निवासी बरगढ थाना बरगढ जनपद चित्रकुट को बरगढ जनपद चित्रकुट से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*

अंसार अहमद उर्फ बबुनी पुत्र सत्तार अहमद निवासी बरगढ थाना बरगढ जनपद चित्रकुट ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—*

1- प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय थाना मड़िहान ।

2-उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना मड़िहान ।

3- हे0कां0 मुलचन्द वर्मा थाना मड़िहान ।

4- हे0कां0 भारत सिंह यादव थाना मड़िहान ।

5- हे0कां0 भिखारी साह थाना मड़िहान ।

6- कां0 दुर्गेश खरवार थाना मड़िहान ।