*प्रेस नोट थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर दिनांक 06.05.2022*
*गैंगस्टर के विरुद्ध 14(1) की की गई कार्यवाही*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु माफिया ,गैंगेस्टर के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक के नेतृत्व में नायब तहसीलदार श्री चन्दन कुमार शर्मा के सहयोग से उ0नि0 इत्यानन्द पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/2017 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर में 14(1) की कार्यवाही के तहत अभियुक्त दुर्गा यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी ग्राम धौसा, थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर का वाहन फॉर्च्यूनर यू0पी053 बी0वी0 6455 को जब्त कर थाना बाँसगांव में दाखिल किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*बरामदगी* – 01 अदद वाहन(फारचूनर)
1. वाहन(फारचूनर)सं0- यू0पी053 बी0वी0 6455
*बरामदगी स्थान* – ग्राम धौसा, थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर
*बरामदगी का दिनांक*- दिनांक 06.05.2022 को
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-