कार्यालय पुलिस उपायुक्त काशी जोन, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी।
प्रेस नोट
थाना पुलिस चितईपुर द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए सराफा की दुकान में नकबजनी का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्राज्यीय नकबजन 05 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया
श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन-काशी सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थानाध्यक्ष चितईपुर के कुशल निर्देशन में चितईपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 11/2023 धारा 457/380 आईपीसी थाना चितईपुर वाराणसी से संबंधित वांछित अज्ञात अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण दिनांक 14.01.23 को वादी मुकदमा श्री रजनीश कुमार पुत्र श्री छेदीलाल नि0 नवाबपुरा मैदागिन K57/113- 1 थाना चौक वाराणसी मो0नं0 9793134649 द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा वादी की चितईपुर बाजार स्थित सदगुरु अलंकार नामक ज्वैलरी की दुकान से चांदी के जेवरात व 25000/- रूपये नकद चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था जिसपर हस्व आदेश उच्चाधिकारीगण के श्रीमान् थानाध्यक्ष महोदय द्वारा अपने कुशल निर्देशन में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्तगण 1. दारा उर्फ बादल पुत्र शोभाराम नि० बलरामपुर मिल्किया बाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 24 वर्ष 2. कालिया पुत्र कोमल नि0 ग्राम मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 26 वर्ष 3 सोबरन पुत्र कोमल नि0 ग्राम मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 30 वर्ष 4 लालू पुत्र पवन उर्फ गोपाल नि0 ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपर उम्र 22 वर्ष व 5. गंगा सिंह पुत्र रसिया निए बलरामपुर मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 30 वर्ष को दिनांक- 19.01 2023 समय 00.40 बजे मालवीय नगर सुसुवाही आईडियल स्कूल के आगे खाली मैदान के पास से गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया बरामद माल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभि0गणों द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व हम पाचों लोग मिलकर दानगंज, मलहिया व चितईपुर बाजार में ज्वैरी की दुकानों व मकान की दिवारों में सेंध लगाकर चोरी किये थे तितपश्चात प्र0नि0 चोलापुर प्र0नि0 लंका से वार्तालाप किया गया तो जानकारी हुई कि थाना चोलापुर पर जिसके सम्बन्ध में सु०अ०सं० 13 / 2023 धारा 380/411 आईपीसी व मु0अ0सं0 14/2023 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना चोलापुर कमि० वाराणसी व थाना लंका पर मु0अ0सं0 09/2023 धारा 380/457/411 आईपीसी थाना लका कमि० वाराणसी पंजीकृत है जिसपर प्र0नि0 चोलापुर व प्र०नि० लंका को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना
चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0 0011/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना चितईपुर वाराणसी, 2. मु0अ0सं0 09/2023 धारा 380/457/411 आईपीसी थाना लंका कमि० वाराणसी
3. मु0अ0सं0 13/2023 धारा 380/411 आईपीसी व मु0अ0सं0 14/2023 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना चोलापुर कमि० वाराणसी
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. दारा उर्फ बादल पुत्र शोभाराम नि0 बलरामपुर मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 24 वर्ष
2. कालिया पुत्र कोमल नि0 ग्राम मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहापुर उम्र 26 वर्ष, 3. सोबरन पुत्र कोमल नि० ग्राम मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 30 वर्ष,
4. लालू पुत्र पवन उर्फ गोपाल नि० ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहापर उम्र 22 वर्ष 5. गंगा सिंह पुत्र रसिया नि० बलरामपुर मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र 30 वर्ष
गिरफ्तारी / बरामदगी का दिनांक समय व स्थान-दिनांक 19.01.2023 को, मालवीय नगर सुसुवाही में आईडियल पब्लिक स्कूल के आगे खाली मैदान के पास समय करीब
00.40 बजे।
बरामदगी- 04 अदद चाँदी के छोटे-बड़े गिलास 02 अदद कटोरी 04 कगन 03 जोड़ी कड़ा 13 जोड़ी पायल 64 अदद बिछिया, 01 अदद कर्धनी 11 अदद सिक्का 16 अदद जंतर 02 अदद पान 02 अदद सुपारी, 01 अदद चोटी 06 अदद हाथपंजा, 04 अदद राखी 1 अदद मछली, 01 अदद नारियल, 01 अदद चाभी गुच्छा, 12 अदद अंगूठी 23 जोड़ा पायल का कुण्डा, 01 अदद सिकड़ी समस्त जेवरात सफेद धातु सम्बन्धित मु0अ0सं0 11/2023 धारा 380/457 आईपीसी थाना चितईपुर कमि० वाराणसी व 01 अदद कर्धनी 05 जोड़ी पायल 01 जोड़ी बचकाना पायल, 04 अदद बच्चों का कड़ा 04 अदद सिक्का 34 अदद बिछिया, 02 अदद लॉकेट, 01 अदद गिलास व 4000/- रूपये नकद सम्बन्धित मु0अ0सं0 09/2023 धारा 380/457 आईपीसी थाना लका कमि० वाराणसी तथा 3,000/- रूपये नकद सम्बन्धित मु0अ0सं0 13/2023 धारा 380 आईपीसी व 02 जोड़ी पायल पुरानी इस्तेमाली व 2,000/- रूपये नकद सम्बन्धित मु0अ0सं0 14/2023 धारा 457/380 आईपीसी थाना चोलापुर कमि० वाराणसी व चोरी करने में प्रयोग किये गये उपकरण लोहे की रेती 03 अदद 01 अदद रम्मी जिसमें लकड़ी की मुठिया व लोहे का फल लगा हुआ 01 अदद पेंचकस मुठिया हरे रंग की 01 अदद लोहे का राड, 01 अदद लोहे की पत्ती, 04 अदद लोहे की पतली राड (कुल बरामद माल की अनुमानित मुल्य करीब 5 लाख रूपये) आपराधिक कृत्य करने का तरीका-
अभियुक्तगण घूमंतू किस्म लोग है जो रेलवे लाइन, पुल आदि स्थानो पर अस्थायी आवास बनाकर रहते है, समय-समय पर अपना स्थान बदलते रहते है। तथा उनके द्वारा स्वर्ण दुकानों पर नजर बट्टू बेचने को लेकर रेकी किया जाता है तथा रेकी करने के बाद इनके द्वारा दुकानों में चोरी को अंजाम दिया जाता है। गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. बृजेश कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि० श्री प्रदीप यादव चौकी प्रभारी चितईपुर थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी। 3. उ0नि0 श्री संदीप कुमार सिंह क्राइम टीम थाना चितईपुर कमि० वाराणसी
4. हे0का0 मुकेश चौहान क्राइम टीम थाना चितईपुर कमि० वाराणसी 5. हे0का राकेश सिंह थाना चितईपुर कमि० वाराणसी
6. का0 रामपाल थाना चितईपुर कमि० वाराणसी
7. का0 शिवचन्द बिन्द थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी
8. का पंकज कुमार पाण्डेय थाना चितईपुर कमि० वाराणसी
9. का0 मोहित कुमार मिश्रा क्राइम टीम थाना चितईपुर कमि० वाराणसी 10. का0 सूरज सिंह क्राइम टीम थाना चितईपुर कमि० वाराणसी
11. का0 नीरज मौर्या क्राइम टीम थाना चितईपुर कमि० वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त कार्यालय काशी जोन कमि०
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-