March 19, 2025

थाना पुरामुफ़्ती पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में वांछित 02 अभिययुक्तो को गया गिरफ्तार-

Spread the love

थाना पुरामुफ़्ती पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में वांछित 02 अभिययुक्तो को गया गिरफ्तार।

पुरामुफ़्ती।प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर संतोष कुमार मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पुरामुफ़्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम उपनिरीक्षक राम आधार सिंह द्वारा गैरइरादतन हत्या के मुकदमे में वांछित 02 अभिययुक्तो 01,धनन्जय पटेल 02,निर्भय पटेल पुत्रगण राम प्रकाश निवासीगण मीरापुर फतेहपुर घाट थाना पुरामुफ़्ती जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।