थाना पुरामुक्ति अंतर्गत लल्लू यादव के घर बदमाशों द्वारा किया गया डकैती।!
प्रयागराज,
थाना पुरामुक्ति अंतर्गत लल्लू यादव के घर बदमाशों द्वारा किया गया डकैती।
जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष पुरामुक्ति को तहरीर देकर दिया लल्लू यादव पुत्र करन सिंह यादव का कहनाहैं की मेरे घर में निम्न लोगों के द्वारा डकैती मारी गयी।
मै मेरी पत्नी की तबियत ख़राब होने के कारण से बाला जी हॉस्पिटल में एडमिड थे इसी मौके के फायदे को उठाते हुये बिपछीयों के द्वारा मह औजारों को लेकर घर में शाजिस के तहत डकैती और तोड़ फोड़ करते हुये चोरी किया।
ज़ब सारा सामान तोड़ फोड़ कर रहें थे सरिया लाठी डंडो के द्वारा और मह औजारों से लेस थे ज़ब गाँव के लोगों ने आवाज दिया और लोग टूट पड़े भगाकर चाहैटा तब औजार छोड़कर सामान और महिलाओं के आलमारी में रखें जेवर जायजात और पैसा रुपया सब निकालकर लेकर भागने लगे तभी गाँव के लोग चाहेट लिया और बदमाश भाग गये जिसकी सूचना थाना में दर्ज करवाया गया।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-