थाना नैनी पुलिस द्वारा वाहन चोर गैंग व नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 02 किलो 200 ग्राम अबैध गांजा व चोरी की 02 मोटर साइकिल बरामद।
नैनी प्रयागराज।प्रयागराज कमिश्नरेट थाना नैनी की पुलिस ने मुखबीर की खास सूचना पर क्षेत्र से चोर गैंग गिरोह के चार शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उनके पास से पुलिस को नशीला पदार्थ दो किलो 200 ग्राम अवैध गाँजा व चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार चोरो को पकड़ कर थाने ले आयी जहा सघन पूछतांछ व सम्बन्धित लिखा पढ़ी के बाद जेल भेज दिया।प्रयागराज जिला कमिश्नरेट घोषित होने के बाद प्रयागराज के पहले पुलिस आयुक्त के रूप में रमित शर्मा ने जब से कमान संभाला है अपराधियो की खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।इसीक्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सौरभ दीक्षित व एसीपी करछना के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के नेतृत्व में आज शुक्रवार को चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर विपिन कुमार दरोगा अभिनव कुमार उपाध्याय अन्य हमराहीयो के साथ गश्त कर रहे थे।इसी बीच मुखबीर से पुराने यमुनापुल के नीचे वाहन चोर गैंग गिरोह के सदस्यों के होने की खास सूचना मिली।सूचना को गंभीरता से लेते हुए वे मौके पर पहुंचकर आनन्द यादव पुत्र स्व0 रामबली,टिंकू पुत्र रामचन्द्र निवासीगण महेवा पश्चिमीपट्टी नैनी व गुलाब भारतीया पुत्र स्व0राजाराम,साधु पुत्र स्व0 जगन्नाथ भारतिया निवासीगण महेवा नई बस्ती नैनी प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया तलासी में उनके पास से 22 सौ ग्राम गाँजा चोरी की एक प्लेटिना बाइक व एक स्प्लेंडर बाइक मिली।पूछताछ में थोड़ा सख्ती करने पर आनंद व टिंकू ने बरामद हुए स्प्लेंडर बाइक को एक वर्ष पहले थाना क्षेत्र महेवा पूरब की पट्टी से तथा आरोपी गुलाब ने डेढ़ माह पूर्व प्रज्ञा स्कैनिंग सेंटर जार्जटाउन क्षेत्र से चोरी करने के साथ साथ गाँजा बेचने की गुनाह को कबूल किया। पुलिस द्वारा बरामदगी के आधार पर उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही को पूरा किया।
FTR
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-