November 3, 2024

थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा 05 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी की एक टो-टो व स्कूटी बरामद की गई-

Spread the love

*थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा 05 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी की एक टो-टो व स्कूटी बरामद की गई*

 

दिनांक 29/04/2023 को थाना दशाश्वमेध पुलिस बल द्वारा सीसीटीवी फूटेज की सहायता व मुखबिर खास की सूचना पर पाण्डेय हवेली से 05 व्यक्तियों को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा गया। पूछताछ पर थाना स्थानीय से चोरी गये टो-टो को लोहता से बरामद किया गया।आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*अपराध विवरण*

मु0अ0सं0 25/2023 धारा 379/411 भादवि थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी

मु0अ0सं0 51/2022 धारा 379/411 भादवि थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता*

01.बरकत अली पुत्र नेक मोहम्मद उर्फ पलाऊ निवासी एन 12/153 गल्ला बजरडीहा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र-33 वर्ष

02. अब्दुल माजिद पुत्र मो0 एबाद्दुला निवासी एन 15/138 डी-आर-1 इलाईची बाबा बडी गैबी थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र- 19 वर्ष

03. मो0 आरिफ उर्फ पुत्तन पुत्र मो0 समीम निवासी मकदूम बाबा बजरडीहा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष

04.नाजिम पुत्र मो0 बशिर अहमद निवासी एन 12/365 मकदूम बाबा बजरडीहा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र-22 वर्ष

05. आमिन पुत्र मो0 हासिम निवासी एन 12/375 मकदूम बाबा बजरडीहा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र-20 वर्ष

 

*विवरण बरामदगी*

टोटो वाहन संख्या UP 65 LT 0388 रंग गुलाबी चेसिस न0 M6DTUKRED22032681, इन्जन न0 TUKM2681 बरामद।

एक अदद ज्यूपिटर स्कूटी न0 यूपी 65 डी वाई 3318 का चेचिस न0 MD626BG44F9D12963 ,इन्जन न0 BG4DF1502926 रंग काला बरामद ।

 

*विवरण पूछताछ अभियुक्तगण*

अभियुक्तगण से बरामद वाहन के बारे में पूछा गया तो पाँचो अभियुक्त बता रहे है कि साहब हम पाँचो लोग मिलकर पहले किसी वाहन की रेकी करते है, फिर मौका मिलने पर वाहन को चुरा लेते है।यह काम हम लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए करते है।

 

*उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में डीसीपी काशी जोन द्वारा दशाश्वमेध पुलिस टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।*