October 4, 2024

थाना खीरी पुलिस ध्दारा एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया न्यायालय-

Spread the love

थाना खीरी पुलिस ध्दारा एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया न्यायालय ।

 

लेड़ियारी ( प्रयागराज ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय द्वारा समाज मे शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराध एवम् अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्रा के पर्यवेक्षक मे थानाध्यक्ष खीरी वीरेंद्र कुमार सोनकर के कुशल नेतृत्व मे उपनिरीक्षक भप्पी सोनी, हेड कांस्टेबल कलामुद्दीन अहमद, राजा राम यादव, अंकित यादव न्यायालय मे हाजिर न होने से फरार चल रहा था कि उनकी टीम वारंटी अभियुक्त ज्ञानेंद्र कुमार उम्र 53 वर्ष पुत्र नचकऊ कोल निवासी ग्राम देवीबांध एस, टी. 2324 / 16 अ. सं, 297 /14 धारा 3/7 ई. सी. एक्ट के तहत पंजीकृत कर विविध कार्यवाई कर न्यायालय भेजा गयाl