January 21, 2025

थाना कोरांव पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 बाल अपचारी पुलिस संरक्षण में लिये गये, कब्जे से चोरी के 04 अदद मोबाइल फोन बरामद-

Spread the love

दिनांक 27.04.2023

 

थाना कोरांव पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 बाल अपचारी पुलिस संरक्षण में लिये गये, कब्जे से चोरी के 04 अदद मोबाइल फोन बरामद*

पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर संतोष कुमार मीणा के निर्देश व एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्ष थाना कोरांव धीरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में गर्हित पुलिस टीम द्वारा थाना कोरांव में पंजीकृत मु0अ0सं0 147/2023 धारा 380 भादवि में वांछित 02 बालअपचारियों को आज दिनांक 27.04.2023 को पुलिस संरक्षण में लिया गया तथा कब्जे से चोरी के 04 मोबाइल फोन बरामद किये गये। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

बरामदगी का विवरण-

1. VIVO AI TRIPAL CAMERA IMEI 865899049360075

2. XIAOMI IMEI 862648043390718

3. VIVO AI CAM IMEI 86876463783775

4. Realme Model RMX3231 IMEI 863711058614999

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

 

1. उ0नि0 अनुज राय थाना कोरांव प्रयागराज

2. का0 योगेन्द्र कुमार थाना कोरांव प्रयागराज।