March 13, 2025

थाना कोरांव पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 35 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद-

Spread the love

थाना कोरांव पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 35 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद।

कोरांव प्रयागराज।कोरांव की पुलिस ने आज खास सूचना थानाक्षेत्र पथरताल की नहर के समीप से कुल 35 लीटर अवैध देशी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सौरभ दीक्षित व सहायक पुलिस उपायुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्वेक्षण में शुक्रवार को कमिश्नरेट थाना कोरांव प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व उनकी पुलिस टीम सुरक्षा गश्त में लगी हुई थी इसी बीच विकशित मुखबीर ने पथरताल नहर के पास कुछ संदिग्ध लोगों की अवैध शराब के साथ होने की खास सूचना दिये।सूचना पर यकीन कर बिना समय लिए प्रभारी निरीक्षक कोरांव ने तुरन्त दरोगा अवधेश कुमार हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिपाही चंद्रेशखर, रमेश व मनोज की एक टीम बनाकर उन्हें पकड़ने के लिए भेजा। मौके स्थान पर पहुँची पुलिस फोर्स ने घेराबंदी करते हुए 28 वर्ष के अनन्तं लाल पुत्र राधिका प्रसाद निवासी ग्राम कोटिया कोरांव को 15लीटर अवैध शराब व उम्र 30 वर्ष के नौशाद अली पुत्र सुभानी अली ग्राम कोईलारिया कोरांव को 10 लीटर अवैध शराब के साथ तथा उम्र 20 वर्ष के लवकुश पुत्र दशमत निवासी ग्राम कोटिया कोरांव को 10लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक बरामद शराब के साथ तीनो आरोपीयो को थाने पर लाया गया जहां उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की गयी।