*“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”*
दिनांकः 24.01.2023
*1-थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः22.01.2023 को वादी भुवाल शर्मा निवासी बिरोही थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद के विरूद्ध बावत की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मार देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-18/2023 धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/ 4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिये गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः24.01.2023 को उ0नि0 विनय राय व उ0नि0 सूबेरदार यादव मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त 1.वंशी शर्मा पुत्र मोहनलाल 2.घनश्याम पुत्र मोहनलाल 3.शीला शर्मा पत्नी घनश्याम निवासीगण ककरहवा नई बस्ती थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः24.01.2023 को उ0नि0 जितेन्द कुमार मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1. राजनारायण पुत्र अवध नारायण 2. पुद्धि पुत्र दूधनाथ निवासीगण तेंदुहिनी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*3-थाना संतनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना संतनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः24.01.2023 को उ0नि0 रामदुलार मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी लक्ष्मण पुत्र खिलावन चौहान निवासी ककरद थाना संतनगर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 25 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-01
थाना पड़री-04
थाना कछवां-06
थाना चील्ह-01
थाना लालगंज-02
थाना हलिया-04
थाना जमालपुर-01
थाना अहरौरा-01
थाना मडिहान-04
थाना राजगढ-01
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-