*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण* *दिनांक-19.07.2022*
*प्रेस नोट*
*थाना कपसेठी पुलिस ने अभियुक्त दुर्गा सिंह व अच्छे आलम उर्फ गुड्डु के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत किया कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 19-07-2022 को थाना कपसेठी पुलिस ने अभियुक्त दुर्गा सिंह पुत्र स्व0 शोभनाथ सिंह निवासी ग्राम बाराडीह थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र-45 वर्ष व अच्छे आलम उर्फ गुड्डु पुत्र लतीफ निवासी ग्राम कालिकाबारा (हरिभानपुर) थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र-45 वर्ष के विरूद्ध उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ