April 18, 2025

थाना उतरांव पुलिस द्वारा गोबध निवारण अधिनियम के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

थाना उतरांव पुलिस द्वारा गोबध निवारण अधिनियम के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

उतरांव।प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट रमित शर्मा व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज आकाश कुलहरी के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक कुमार अग्रवाल व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया सुधीर कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उतरांव श्रवण कुमार के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा गोबध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त पाखड़ू राय पुत्र बबन राय निवासी सलेमपुर पोस्ट प्रभातपुर थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ विहार को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।