November 28, 2024

थरवई के खेवराजपुर में 5 लोगों की हत्या मामला-

Spread the love

प्रयागराज ब्रेकिंग

 

थरवई के खेवराजपुर में 5 लोगों की हत्या मामला

 

एफएसएल लैब से आई रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

 

जांच रिपोर्ट में महिलाओं के साथ गैंगरेप की पुष्टि

 

वेजाइनल स्वांब, वेजाइनल स्लाइड लैब भेजी गई थी

 

पकड़े गए बदमाशों ने भी गैंगरेप की बात कबूली है

 

मामले की FIR में गैंगरेप की धारा 376-D बढ़ाई गई

 

केस में IPC की धारा 396, 120बी और 201 लगी

 

9 मई को जेल में बंद अभियुक्तों के सैंपल लिए जाएंगे

 

महिला समेत कुल 7 लोग अबतक जेल भेजे गए हैं।

 

मुठभेड़ में घायल 3 बदमाशों का अस्पताल में इलाज

 

बिहार के खरवार गैंग का सामूहिक हत्याकांड में हाथ।