October 14, 2024

तिलक समारोह से दूल्हे को उठाकर ले गई रायबरेली पुलिस-

Spread the love

*तिलक समारोह से दूल्हे को उठाकर ले गई रायबरेली पुलिस*

 

*दूल्हे पर धोखा देकर दूसरी शादी करने का लगा आरोप*

 

*कौशाम्बी* जिले में भरवारी कस्बे में तिलक समारोह में अचानक पहुंची रायबरेली जनपद की पुलिस दूल्हे को उठा ले गयी है रायबरेली पुलिस द्वारा दूल्हे को उठा ले जाने से हड़कंप मच गया,तिलक समारोह से दूल्हे को उठाकर ले जाने की सूचना पर समारोह में शामिल रिश्तेदारों ने तरह तरह की चर्चा है।वही दूल्हे को पुलिस द्वारा उठाकर ले जाने से तिलक चढ़ाने आए लड़की वाले भी वापस चले गए

 

कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी निवासी रवि मौर्य पुत्र रामबाबू का तिलक समारोह आयोजित था,तिलक समारोह में तिलक चढ़ाने के लिए लड़की वाले भी मौजूद थे,तभी रायबरेली की डलमऊ थाना पुलिस पहुंची और दूल्हे को लेकर जाने लगी तो परिजनों और रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया।

 

लोगो के पूछने पर रायबरेली पुलिस ने बताया कि युवक रवि मौर्य का डलमऊ थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ पिछले कई सालो से लिव इन रिलेशनशिप चल रहा है,लेकिन रवि अपने गांव आकर दूसरी शादी कर रहा था,जिसकी शिकायत युवती ने रायबरेली पुलिस से की,जिसके बाद पुलिस ने कौशाम्बी जिले में आकर कोखराज थाना पुलिस से संपर्क किया और तिलक समारोह से दूल्हे को उठा लिया है रायबरेली पुलिस दूल्हे को लेकर रायबरेली चली गई।वही दूल्हे को पुलिस द्वारा उठाकर ले जाने के बाद से परिजन और लड़की वाले हतप्रभ है। FTR