*तमंचा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार*
बारा प्रयागराज।अपराधियो की तलाशी के दौरान बारा पुलिस ने आज एक तमंचा व कारतूस के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुशार उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में के तहत एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ बारा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बारा अनिल कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक कौशलेंद्र बहादुर सिंह अन्य पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी किसी ने सूचना दी कि एक युवक 315 बोर का तमंचा व कारतूस लेकर क्षेत्र में घूम रहा है मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। दरोगा कौशलेंद्र सिपाही अरुण कुमार यादव व धमेन्द्र मौर्या की मदत से उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। उसकी पहचान सुरेश कुमार पुत्र स्व0 लाल चन्द्र निवासी नीबी थाना बारा के रूप में हुई। थाना प्रभारी के अनुशार युवक के पास से तमंचा-कारतूस बरामद होने उसके विरुद्ध आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की गई।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-