*प्रेस नोट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर दिनांक 16.01.2023*
*डकैती व हत्या का प्रयास करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 16.01.2022 को उ0नि0 अम्बरीश बहादुर मय हमराह कर्मचारीगण के क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 24/2023 धारा 395,397,307,412 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना चिलुआताल से संबंधित अभियुक्त लाला चौहान पुत्र शम्भू चौहान निवासी सिक्टौर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
लाला चौहान पुत्र शम्भू चौहान निवासी सिक्टौर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 24/2023 धारा 395,397,307,412 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
*अभियुक्त लाला चौहान पुत्र शम्भू चौहान नि0 सिक्टौर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 024/23 धारा 395,397,307,412 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
2- मु0अ0सं0 065/21 धारा 308, 323, 325, 354(क), 504, 506 थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
3- मु0अ0सं0 255/21 धारा 323, 427, 452, 504, 506 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
4- मु0अ0सं0 697/20 धारा 323, 325, 504 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
5- मु0अ0सं0 694/20 धारा 323, 504, 506 थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
2- उ0नि0 श्री अम्बरीष बहादुर सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
3- हे0का0 विनोद यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
4- का0 बृजेश यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-