June 28, 2025

टोल कर्मी से एक लाख रुपया छीन भागे बाइक सवार बदमाश-

Spread the love

*टोल कर्मी से एक लाख रुपया छीन भागे बाइक सवार बदमाश*

 

*पीड़ित द्वारा दिये तहरीर को पुलिस ने अपने हिसाब से बदलवाकर दर्ज की मुकदमा*।

 

*तहरीर बदले जाने से लोगो मे आक्रोश*।

 

*पुलिसिया गस्त की कमी के कारण अपराधियो के हौसले बुलंद*।

 

*पीड़ित टोल प्लाजा कर्मी बाइक सवार अखिलेश उपाध्याय निवासी सिंधौरा के बाइक पर पैर मारने,बाइक सवार के गिरने के बाद दो नकाबपोश बदमाशो ने पीड़ित की जेब मे रखे एक लाख रुपये निकाल हुए फरार ।

घटना मिर्जामुराद थाना क्षेत्र सायं सात बजे की है। पीड़ित का मोबाइल नंबर 9021181509