March 27, 2025

टॉपटेन अतीक गैंग का सक्रिय अपराधी गिरफ्तार-

Spread the love

*टॉपटेन अतीक गैंग का सक्रिय अपराधी गिरफ्तार* पुरामुफ्ती प्रयागराज।जनपद प्रयागराज नगर थाना पुरामुफ्ती की पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी उसने अतीक गैंग के सक्रिय सदस्य हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध देशी बम के साथ गिरफ्ता किया पुलिस रिकार्ड के अनुसार गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जिले के थाना धूमनगंज में 16 व पुरामुफ्ती में एक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार शातिर ब्यक्ति के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर रिमांड हेतु न्यायालय भेजा।एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह उप निरीक्षक शिवप्रताप सिंह कास्टेबल विनित कुमार शुक्ला के साथ थाना क्षेत्र में अपराधियों की तलाश कर रहे थे। इसी बीच ग्राम बेगम बाजार में एक संदिग्ध ब्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा जिसके बाद एक्टिव हुई पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से 04 नाजायज देशी बम बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपित की पहचान तालिब उर्फ एसपी सिटी पुत्र स्व0 इकबाल निवासी के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी अतीक गैंग के सक्रीय गिरोह का सदस्य के साथ साथ टापटेन हिस्ट्रीशीटर भी है।