December 3, 2024

टीपीनगर पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद-

Spread the love

*टीपीनगर पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद*

 

?️मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा दिनांक 07/05/2022 समय 21.00 बजे बजे दौराने चैकिंग मण्डी गेट दिल्ली रोड से अभियुक्त नितिन पुत्र संजीव निवासी गली नं0-6 भीमनगर नई बस्ती थाना टीपीनगर मेरठ, को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से थाना मधुबन बापूधाम जनपद गाजियाबाद, पर पंजीकृत मु0अ0स0 194/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 01 मोटर साईकिल हीरो स्पैलेण्डर रंग सिल्वर बिना नम्बर प्लेट इन्जन न0- HA10AGJHKB1597 चेचिस न0- MBLHAR088JHK56125 बरामद हुई ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*

नितिन पुत्र संजीव नि0 गली नं0-6 भीमनगर नई बस्ती थाना टीपी नगर मेरठ ।

*बरामदगी का विवरणः-*

1 मोटर साईकिल हीरो स्पैलेण्डर रंग सिल्वर बिना नम्बर प्लेट इन्जन न0- HA10AGJHKB1597 चेचिस न0- MBLHAR088JHK56125.

*आपराधिक इतिहास का विवरणः-*

1- मु0अ0सं0 205/2022 धारा 411,414,465 भादवि थाना टीपी नगर जनपद मेरठ ।

2- मु0अ0सं0 194/2022 धारा 379 भादवि थाना बापूधाम जनपद गाजियाबाद ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*

1. उ0नि0 अंकित अग्रवाल थाना टीपी नगर मेरठ ।

3. कां0 2231 अनिरूद्ध शर्मा थाना टीपी नगर मेरठ ।

3. कां0 600 प्रवेश कुमार थाना टीपी नगर मेरठ ।