November 17, 2025

टाटा स्टील के सीईओ सहित निदेशक, चीफ …सभी के वेतन मे इजाफा – कौशिक बगड़िया

Spread the love

जमशेदपुर —- टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन और कार्यकारी निदेशक सह चीफ फायनांशियल ऑफिसर कौशिक चटर्जी के वेतन में बढ़ोतरी हुई है। एमडी को 11.72 करोड़ (0.06 प्रतिशत) जबकि कौशिक को 10.99 करोड़ रुपये (5.28 प्रतिशत) की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है। टाटा स्टील ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है।
टीवी नरेंद्रन को बीते वित्तीय वर्ष 11.22 करोड़ रुपये जबकि कौशिक को 10.24 करोड़ रुपये का वार्षिक वेतन मिलता था। जबकि 2018-19 में एमडी के वेतन में 19.06 प्रतिशत और कौशिक चटर्जी के वेतन में 18.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण दोनों अधिकारियों के वेतन बढ़ोतरी में कमी आई है। नए आंकड़ों के तहत एमडी के वेतन में लगभग 50 लाख रुपये जबकि कौशिक चटर्जी के वेतन में लगभग 75 लाख रुपये की बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, दोनों अधिकारी विभिन्न कंपनियों के बोर्ड में शामिल हैं लेकिन बोर्ड मीटिंग में किसी भी सीटिंग चार्ज के रूप में कोई भी पारिश्रमिक वे नहीं लेते हैं।

टॉप के किस अधिकारी को मिलेंगे कितना वेतन
नाम                                     पूर्व में -वर्तमान में
सुरेश दत्त त्रिपाठी, वीपी एचआर : 4.86-5.11
संजीव पॉल, वीपी सेफ्टी : 3.34-3.46
सुधांशु पाठक, वीपी एसएम : 2.82-3.25
राजीव कुमार, वीपी केपीओ : 2.69-3.25
दिब्येंदु बोस, वीपी सप्लाई चेन : 2.94-3.22

राजेश रंजन झा, वीपी इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट : 2.85-3.09
नोट: राशि करोड़ में