November 11, 2025

जेल में आजम खां की बैरक की तलाशी, *

Spread the love

जेल में आजम खां की बैरक की तलाशी, डीएम तथा एसपी के साथ जेल प्रशासन ने ली तलाशी*
सीतापुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां इन दिनों बेहद चर्चा में हैं। रामपुर सदर से विधायक आजम खां रामपुर में कई मामलों में अनियमितता के मामले में आरोपित होने के बाद से करीब 14 महीने से सीतापुर की जिला जेल में बंद हैं।
आजम खां से बीते हफ्ते से कई नेता मिलने आ रहे हैं, इसी बीच शनिवार को जिला प्रशासन के जेल पर छापा मारने से खलबली मच गई। सीतापुर जिला जेल में आजम खां की बैरक की शनिवार को तलाशी ली गई। सीतापुर के डीएम के साथ एसपी तथा जेल प्रशासन ने आजम खां की बैरक को काफी देर तक खंगाला। जिला जेल में आजम खां की बैरक की तलाशी की खबर पर जिले में खलबली मची है।
डीएम अनुज सिंह तथा एसपी आरपी सिंह ने कहा कि यह रूटीन पड़ताल है। इसी क्रम में आजम खां की बैरक की भी पड़ताल की गई है। सीतापुर जेल में अन्य कैदी सामान्य बैरक में हैं, जबकि आजम खां को तन्हाई बैरक में रखा गया।