*जीवन में आगे बढ़ना है तो अनुशासन में रहना सीखो*- _*कर्नल जी एस तुलसी*_
जगतपुर महाविद्यालय में एनसीसी ऑफिस का हुआ उद्घाटन
रोहनिया-जगतपुर महाविद्यालय में सोमवार को 2 यूपी ईएमई कोर एनसीसी के यूनिट आफिसर कमांडिंग कर्नल जी एस तुलसी ने एनसीसी आफिस का उद्घाटन किया।तदोपरांत महाविद्यालय परिसर तथा स्टोर रुम, एनसीसी क्लास रुम का भी निरीक्षण किया।
उन्होने एनसीसी कैडेट को सम्बोधन करते हुए कहा की जीवन में अगर आप को आगे बढना है तो सबसे पहले अनुशासन में रहना और अपने दायित्व का पूरी जिम्मेवारी से निर्वहन करना सीखो।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से महाविद्यालय निदेशक डा.निलय कुमार, प्राचार्य डा.अनिल प्रताप सिंह,डा.संगीता गुप्ता,डा. सुरेश कुमार सिंह,डा.लक्ष्मी सिंह,तन्मय सिंह,डा.शशि बाला सिंह, शिवम, अजय वंश,जगदीश्वर कुमार अन्य सभी कैडेट उपस्थित रहे।

More Stories
परम आदरणीय पिता तुल्य डॉ इंद्रेश कुमार जी का वाराणसी आगमन
सी.आई. बी. परिवार के तरफ से विशेष सूचना
सनातन ब्रह्म समाज के तरफ से जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण